पटाखा विक्रय को लेकर प्रशासन ने किया स्थल का चयन, सुरक्षा की दृष्टि से बागबहार खेल मैदान में संचालित होगी पटाखा दुकानें

October 29, 2021 Off By Samdarshi News

बागबहार थाने में शांति समिति की बैठक भी हुई आयोजित

समदर्शी न्यूज़

बागबहार. जशपुर कलेक्टर के द्वारा सुरक्षा  को ध्यान में रखते हुए इस बार दीपावली पर्व पर पटाखों की बिक्री खुले मैदान में किए जाने का निर्देश जारी किया गया है। इसी कड़ी में बागबहार उप तहसील के नायब तहसीलदार रमेश कुमार मिश्रा व थाना प्रभारी जे आर कुर्रे के नेतृत्व में तथा पटाखा व्यवसायियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पटाखा दुकान संचालन हेतु बागबहार खेल मैदान में स्थल निर्धारित किया गया।

जहां व्यापारियों की सहमति से पटाखा दुकान संचालन हेतु तहसीलदार ने ले आउट कराया, बागबाहर में कुल 4 लाइसेंसी पटाखा दुकानें हैं जिन्हें नायब तहसीलदार श्री मिश्रा ने अस्थाई जगह आवंटित करते हुए विस्फोटक अधिनियम के नियमों का पालन करने निर्देशित किया। वहीं गांव गांव में बिकने वाले अवैध पटाखों की बिक्री को लेकर भी प्रशासन अपनी पैनी नजर रखेगी तथा दुकान सहित सप्लायर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात तहसीलदार द्वारा कही गई। स्थान चयनित करने के बाद  बागबहार थाने में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जहां नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने उपस्थित नगर के वरिष्ठ जनों व ग्रामीणों को त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाने प्रशासन का सहयोग करने अपील किया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक रवि परहा ,जगन्नाथ गुप्ता, आनंद शर्मा, राकेश अग्रवाल, के पी शर्मा,उप सरपंच भूपेंद्र जायसवाल, मनोज गुप्ता, प्रीतम शर्मा, दीपक ठाकुर, योगेश शर्मा, विक्रमजीत सिंह , डमरू बंजारा ,अखिलेश शर्मा, शिवानंद सोनी, चंद्रचूर्ण बंजारा , अमोद भगत,नवीन बंजारा, सहित नगरवासी सम्मिलित थे।