आजादी का अमृत महोत्सव : नगरी में निकाली गयी तिरंगा यात्रा एवं भव्य मशाल रैली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान
October 29, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो.
धमतरी–नगरी. देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आदिवासी विकासखंड नगरी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा एवं मशाल जुलूस, आजादी के पुरोधा सहित विविध कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों, आई.टी.आई, डाईट नगरी, शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के छात्र-छात्राओं, युवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासिओं द्वारा प्रातः 7 बजे तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जयघोष के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी से तिरंगा यात्रा प्रारंभ कर नगर भ्रमण करते हुये तहसील चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चन्द्रकांत कौशिक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहेन्द्र साहू, कमलेश मिश्रा, शाला प्रबंधन समिति आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगि ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के अध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि बंटी नाग, शहीद के परिजन सोनसाय साव, सहित स्थानीय पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधि, प्राचार्य आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगि ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी एस.के.प्रजापति,प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी श्रीमती मीनाक्षी रामटेके, बी.आर.सी.बी.एम.साहू, संकुल समन्वयकगण उमेश सोम,लोचन साहू,लोमश साहू, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर नगरी प्रफुल्ल चंद साहू , शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं,युवागण सहित नगरवासी उपस्थित थे।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र नगरी अन्तर्गत सम्मिलित सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों, आई.टी.आई, डाईट नगरी, शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के छात्र-छात्राओं,युवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासिओं द्वारा 28 अक्टूबर 2021 को शाम 6 बजे विशाल मशाल जूलुस निकाला गया। मशाल जूलुस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी से प्रारंभ कर अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जयघोष करते हुये नगर भ्रमण कर शहीद स्मारक स्थल तहसील चौक में सभा के रूप में समापन किया गया। मशाल जूलुस कार्यक्रम के समापन अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर जनप्रतिनिधिओं गणमान्य नागरिकों, युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ अर्पित कर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित किये। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के सम्मान में मोमबत्ती प्रज्वलित कर उनके बलिदान को नमन किया गया।
इस अवसर पर शहीद धर्मेन्द्र साव के परिजन सोनसाय साव, शहीद हेमंत सोम के परिजन कुणाल सोम, हिममणी सोम, पुष्प सेन सोम,शहीद प्यारेलाल सोम के परिजन सचिन सोम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचाययत अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला उपस्थित थी। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला ने अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को मातृभूमि के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने को प्रेरित किया । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी चन्द्रकांत कौशिक ने युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आदिवासी विकासखंड नगरी में आजादी का अमृत महोत्सव का महत्व बताते हुये अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित किये जा रहे तिरंगा यात्रा एवं मशाल जुलूस,आजादी के पुरोधा सहित विविध कार्यक्रमों के बारे में प्रकाश डालकर जनसमुदाय,छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से अपनी सक्रिय सहभागिता देने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के बारे में प्रकाश डालते हुए उनके त्याग और बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला, पार्षद प्रकाश पुजारी, पार्षद विनीता कोठारी, पार्षद प्रफुल्ल अमतिया, एल्डरमेन पेमन स्वर्णबेर, कमलेश मिश्रा, शाला प्रबंधन समिति आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगि ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के अध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि बंटी नाग, मोहन वर्मा, सहित स्थानीय पार्षद गण , अन्य जनप्रतिनिधि, प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधि, प्राचार्य आत्मानंद उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगि ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी एस.के.प्रजापति, प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी श्रीमती मीनाक्षी रामटेके, बी.आर.सी.बी.एम.साहू, व्याख्याता श्रीमती अनिता सोम, संकुल समन्वयकगण उमेश सोम,लोचन साहू, लोमश साहू, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर नगरी प्रफुल्ल चंद साहू , शिक्षक –शिक्षिकाएं , छात्र-छात्राएं,युवागण सहित नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नगर पंचायत नगरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहेन्द्र साहू के द्वारा किया गया।