नकली पुलिस बनकर ग्रामीण से लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को कांसाबेल पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार जप्त

Advertisements
Advertisements

थाना कांसाबेल में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 175/22 धारा 170, 384, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी कार क्र. सी.जी. 14 सी 0108 जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी राजेश राम उम्र 25 साल निवासी हथगड़ा ने दिनांक 06.12.2022 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 03.12.2022 को मोटर सायकल वाहन से अपनी मॉं के साथ छोटे भाई को बैठाकर ईलाज के लिये कुनकुरी अस्पताल जा रहा था, भाई के ईलाज कराने के लिये अपने पास 3500 रूपया रखा था, रास्ते में दिन में करीबन 03 बजे ग्राम चेटबा के पास टाटा सफारी कार क्र. सी.जी. 14 सी 0108 रास्ते में खड़ा हुआ मिला उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जो इन्हें आते देखकर सफारी वाहन से बाहर निकलकर हाथ दिखाकर रोके और वे अपने आपको पुलिसवाले बताकर वाहन का कागजात दिखाओ, लायसेंस दिखाओ, शराब पीये हो, नशे में गाड़ी चला रहे हो, तुम हमारे गाड़ी में बैठो अन्यथा 10 हजार रू. पटाओ बोले, उक्त रकम नहीं पटाओगे तो जेल चले जाओगे एवं तुम्हारा गाड़ी भी जप्त हो जायेगा बोले, तब प्रार्थी डर से अपने पास रखे 3500 रूपये को निकाल कर उन्हें था। वाहन की स्टीयरिंग में बैठा व्यक्ति बीर सिंह जो अपने आपको बड़े दरोगा बताया तथा दूसरा फुण्डु गिरी को छोटा दरोगा बताये। उक्त दोनों व्यक्ति सिविल कपड़े में थे जो डरा-धमकाकर प्रार्थी से पैसा ले लिये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 170, 384, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कांसाबेल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर दबिष देकर प्रकरण के आरोपी बीर सिंह एवं फुण्डु गिरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी कार क्र. सी.जी. 14 सी 0108 एवं लूट की गई रकम 1000-1000 रू. को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपीगण 1-बीर सिंह उम्र 55 साल निवासी गोरिया थाना नारायणपुर एवं 2- फुण्डु गिरी उम्र 54 साल निवासी झेराडीह पखनापारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा छ.ग. के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 06.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।  

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, स.उ.नि. भुनेष्वर भगत, आर. 601 सुरेश एक्का, आर. 496 शरद चंद्र बेहरा, आर. 291 किषुन पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!