कांसाबेल पुलिस ने लूट के फरार 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई सायकल जप्त

Advertisements
Advertisements

थाना कांसाबेल में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 112/22 धारा 394 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी ब्रिजेश खलखो उम्र 24 साल निवासी कुड़केलखजरी ने दिनांक 23.07.2022 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ग्रामीण बैंक कियोस्क जनसेवा केन्द्र ग्राम कुनमेरा का संचालन करता है। दिनांक 22.07.2022 को अपने कियोस्क सेंटर को बंद कर जन सेवा केन्द्र का शेष रकम 50 हजार रू. को लेकर अपने पल्सर मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.पी. 2353 से अपने घर जा रहा था, शाम लगभग 07ः30 बजे कुड़केल खजरी में एक सुनसान जगह में इसे एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के मिले जो इसे देखकर पूछे कि पेट्रोल पंप कहा है, तब यह तमता में है कहने पर इसे उक्त तीनों लड़के पकड़ लिये और इसके बैग में रखे पैसा को लूटने का प्रयास किये और ढकेलकर गिरा दिये, प्रार्थी के चिल्लाने पर वे इसके पल्सर मोटर सायकल को लूट कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कांसाबेल द्वारा मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये दबिश देकर उक्त तीनों फरार आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त होंडा ड्रीम योगा मोटर सायकल एवं लूटी गई पल्सर मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपीगण 1-नौसाद हसन उम्र उम्र 21 साल निवासी अनिरूद्धपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर 2- नवाब हसन उम्र 24 साल निवासी अनिरूद्धपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर एवं 3-बाबू बुतुल अस्तिक तिर्की उम्र 22 साल निवासी ढोढ़ागांव थाना सीतापुर जिला सरगुजा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 06.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।  

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, स.उ.नि. राजेश यादव, आर. 754 हरिनंदन पैंकरा, आर. 449 राजकुमार लकड़ा, आर. 749 प्रषांत पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!