जिला जेल जशपुर की दीवाल फांदकर भागने वाले विचाराधीन बंदी ललित राम को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार 01 अन्य विचाराधीन बंदी कपिल भगत की लगातार पता-तलाश जारी

Advertisements
Advertisements

विचाराधीन बंदी की पता-तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा क्षेत्र के बीट प्रभारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया था

थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध धारा 224 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 05.12.2022 के प्रातः लगभग 05ः24 बजे जिला जेल जशपुर से 02 विचाराधीन बंदी कपिल भगत एवं ललित राम जेल की वालगार्ड नंबर 1 की दीवार फांदकर फरार हो गये थे। विचाराधीन बंदी-कपिल भगत निवासी सोगड़ा के विरूद्ध धारा 363, 366(क), 366, 376(3) एन 506, 34, 4,6 पो.एक्ट एवं विचाराधीन बंदी-ललित राम निवासी सरकरा थाना तुमला के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध होने पर जेल में निरूद्ध थे। प्रार्थी जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर उक्त दोनों फरार विचाराधीन बंदियों के विरूद्ध धारा 224 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.)

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा उक्त दोनों विचाराधीन बंदियों की पतासाजी एवं धरपकड़ हेतु विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र के बीट प्रभारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश देते हुये उनके द्वारा लगातार मॉनीटरींग की जा रही थी। बीट प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा फरार बंदी के परिजनों, पड़ोसियों एवं निवास क्षेत्र के पुलिस मित्रों से संपर्क कर लगातार पतासाजी की जा रही थी जो आज ललित राम के तुमला क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दिनांक 07.12.2022 को गिरफ्तार कर जिला जेल जशपुर को सुपूर्द किया गया। प्रकरण का एक अन्य विचाराधीन बंदी कपिल भगत फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, उ.नि. के.पी. सिंह, उ.नि. चंद्र कुमार सिंगार, प्र.आर. धर्मेन्द्र राजपूत, आर. शोभनाथ सिंह एवं थाना तुमला स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!