प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अन्तर्गत युवाओं को दिया जा रहा 3 माह का निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अन्तर्गत युवाओं को दिया जा रहा 3 माह का निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण

December 7, 2022 Off By Samdarshi News

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवा विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 20 दिसम्बर तक कर सकते है आवेदन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशरपुनगर: प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत कौशल विकास प्राधिकरण कार्यक्रम संचालन हेतु जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार में नियोजित कराने हेतु इच्छुक युवाओं से 20 दिसम्बर 2022 तक आवेदन मंगाया गया है।

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-एजेएवाई) के माध्यम से विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश है। वर्तमान में निगम द्वारा लक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा चयनित एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुशंसित प्रशिक्षण प्रदाय संस्था जैसे सीआईपीटी रायपुर से 03 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कराकर शत्-प्रतिशत रोजगार में नियोजत कराया गया है। सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रसे कैमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायपुर (सिपेट), रसायन एवं उर्वरक, मंत्रालय, भारत सरकार का उपक्रम है। जहां लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार प्रशिक्षार्थियों को आवास एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवाओं को मशीन ऑपरेटर-सी.एन.सी. लेथ एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट- प्लास्टिक प्रोसेसिंग ट्रेड में 03 माह का निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु जिले के इच्छुक युवा 20 दिसम्बर 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है। 

आवेदक का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। आवेदक शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ ही जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित आवश्यक दस्तावेज  लेकर कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार इस संबंध में  विस्तृत जानकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, कलेक्ट्रेट परिसर, जशपुर रूम नम्बर-118 में सम्पर्क कर सकते हैं।