एक माओवादी संघम सदस्य पर डी.आर.जी. नारायणपुर एवं थाना नारायणपुर द्वारा की गई कार्यवाही, गिरफ्तार नक्सली संघम सदस्य के रुप में था सक्रिय, 10 हजार रुपये की पूर्व में की गई थी ईनाम उद्घोषणा

Advertisements
Advertisements

निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से मारपीट कर आगजनी करने वाले माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही

वर्ष 2014 में कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को मारपीट कर मिक्सर मशीन में की गई थी आगजनी

नाम आरोपी: – मंगतू राम वड़दा पिता बागड़े वड़दा ,उम्र 28 वर्ष ,निवासी ग्राम कुतूल ,थाना -कोहकामेटा, जिला नारायणपुर (छ.ग.)

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में  नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में वर्ष 2014 में निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को मारपीट कर मिक्सर मशीन में आगजनी की घटना कारित करने वाले माओवादी संघम सदस्य पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि फरवरी 2014 में कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य चल रहा था जिस दौरान नेलनार दलम के सदस्यों एवं नक्सली सहयोगियों के द्वारा निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से मारपीट कर मिक्सर मशीन को आग लगा कर घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में थाना नारायणपुर में नेलनार दलम के माओवादियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 506, 435 भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (नक्सल अभियान ) पुष्कर शर्मा  के मार्गदर्शन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में घटना में संलिप्त माओवादियों की पतासाजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले में संलिप्त एक आरोपी बखरुपारा क्षेत्र में देखा गया है सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी) विनय साहू के नेतृत्व में डीआरजी टीम एवं निरीक्षक -तोपसिंह नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बखरुपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंगतू राम वड़दा निवासी कुतूल जिला नारायणपुर का होना बताया, जो वर्ष 2010 से नक्सली संगठन कुतूल एरिया में संघम सदस्य के रुप में कार्य किया है, जो फरवरी 2014 में नेलनार दलम के माओवादियों के साथ मिलकर कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों मारपीट कर मिक्सर मशीन में आग लगा कर घटना अंजाम देना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी मंगतू राम वड़दा को नारायणपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार माओवादी के संबंध में पूर्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा 10,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!