पुलिस ने जुआड़ियों के विरूद्ध की कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से 10,500/-रूपये नगदी रकम एवं 12 नग मोटर सायकल की गई बरामद, आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

पुलिस ने जुआड़ियों के विरूद्ध की कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से 10,500/-रूपये नगदी रकम एवं 12 नग मोटर सायकल की गई बरामद, आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

December 8, 2022 Off By Samdarshi News

जुआ रेड कार्यवाही के दौरान अवैध शराब रखने वाले एक आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

आरोपी हरिराम साहू उर्फ टेंगनू के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद, आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अकलतरा : दिनांक 07 दिसंबर 22 को थाना अकलतरा क्षेत्र के धनपुर नर्सरी चंगोरी के पास में कुछ लोग अवैध तरीके से ताश पत्ती से रुपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जूआ खेल रहें है. जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ पुलिस को देखकर अन्य जुआड़ी भाग गये और मौके पर मौजूद जुआड़ी देवनाथ कोसले उम्र 56 वर्ष निवासी सेंदरी दफाई सुराकछार थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा एवं नसीम खान उम्र 32 वर्ष निवासी कुदरीपारा थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10,500/-रुपये नगदी, दो नग मोबाईल एवं घटना स्थल से 11 नग मोटर सायकल वाहन (01) बजाज प्लसर सीजी-12 बीडी- 9910 (02) हीरो एच.एफ.डीलक्स सीजी- 12 एएक्स-5220 (03) हीरो होण्डा सीजी-12, एन-0350 (04) स्कुटी एक्टीवा. सीजी-10,यू-7242 (05) बजाज प्लसर बिना नंबर का नीले रंग का एनएस 160 (06) टीवीएस विक्टर सीजी-11 एटी-8066 (07) पैशन प्रो हीरो सीजी-10 एनबी-5544 (08) बजाज डिस्कवर सीजी-10 इजे-9521 (09) हीरो एचएफ डिलक्स सीजी-10 एवाय-9863 (10) बजाज प्लसर 160 सीजी-11 एक्स-8074 (11) स्कुटी मैस्ट्रो सीजी-04 एमडी-9502 एंव (12) होण्डा लियो सोल्ड बरामद किया गया। जुआड़ी देवनाथ कोसले एवं नसीम खान के विरुध्द अपराध क्रमांक 567/22 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

जुआ रेड कार्यवाही के दौरान रास्ते में एक व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम हरिराम साहू उर्फ टेंगनू निवासी हरदीबाजार नेवसा कोरबा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 12 लीटर कच्ची महुवा बरामद किया गया। जिस पर आरोपी हरिराम साहू उर्फ टेंगनु उम्र 40 वर्ष साकिन हरदी बाजार नेवसा वार्ड क्रमांक 03 हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुध्द अपराध क्रमांक 568/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, हायक निरीक्षक बलवंत घृतलहरे, हायक निरीक्षक अनिल तिवारी, आरक्षक प्रशांत चन्द्रा, सैनिक गजेन्द्र पाटले का विशेष योगदान रहा।