लंबित अदम दस्तयाब गुम बच्चों के संबंध में संबंधित विवेचकों की मीटिंग लेकर दस्तयाबी हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश.

लंबित अदम दस्तयाब गुम बच्चों के संबंध में संबंधित विवेचकों की मीटिंग लेकर दस्तयाबी हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश.

December 10, 2022 Off By Samdarshi News

गुम बालक/बालिकाओं को ढूंढने के लिये चलाया जा रहा है विशेष अभियान ”ऑपरेशन मुस्कॉन“

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक गुम बालक/बालिकाओं को ढूंढने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कॉन“ के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के आदेशानुसार दिनांक 09 दिसंबर 2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम बच्चों के प्रकरणों की विवेचना कर रहे विवेचकों की मीटिंग ली गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक प्रकरण की विवेचकवार बारीकी से समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। गुम 12 बालक एवं 27 बालिकाओं को लोकेशन के आधार पर एवं पुनः संबंधितों से पूछताछ कर अविलंब दस्तायाबी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये, साथ ही 08 बालक/बालिकाओं के अन्य प्रांतों में रहने की सूचना मिलने से उनकी दस्तायाबी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गई है, जिनके द्वारा शीघ्र ही उनको बरामद किया जावेगा। 

इस मीटिंग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार एवं विभिन्न थानों के विवेचकगण उपस्थित थे।