कलेक्टर ने बगीचा के दूरस्थ अंचल गांव के स्वास्थ्य केंद्र सुलेशा, चम्पा,गुरगुरी, मंरगी और भडिया स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

मंरगी स्वास्थ्य केंद्र के सीपेज की समस्या को ठीक करने अधिकारियों को दिए निर्देश

गुरगुरी की स्वास्थ्य कार्यकर्ता पवित्रा कुजुर को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित करने के लिए कहा

चम्पा केन्द्र के सीबीसी मशीन को चालू करने के दिए निर्देश

सुलेशा के सरपंच को स्वास्थ्य केंद्र के बिजली वायरिंग और पानी टंकी को केन्द्र के छत में लगवाने के दिए निर्देश

सुलेशा क्षेत्र के दूरस्थ अंचल के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मोटर बाइक एम्बुलेंस का उपयोग करने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने शुक्रवार को बगीचा विकास खंड के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंरगी, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुरगुरी, चम्पा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलेशा और भडिया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दवाई स्टोर रूम, मरीज वार्ड, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड ओपीडी में मरीजों का प्रतिदिन का पंजीयन, स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में पानी की आपूर्ति, बेसीन में पानी की आपूर्ति, मरीजों के लिए प्रतिदिन रंगों के अनुसार चादर बदलने की व्यवस्था सहित समस्त सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम को व्यवस्थित करने के लिए कहा और एक्सपायरी दवाईयां को बाहर निकालने के सख्त निर्देश दिए हैं। अलमारी में पर्ची लगाकर अलग-अलग दवाइयों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

केन्द्र में बिना काम की मशीन को जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिन स्वास्थ्य केंद्र में मशीन की आवश्यकता है वहां भेजा जा सके। कलेक्टर ने प्रसव कक्ष में नन्हे बच्चों के लिए रखे रिडियटे वारमर चलाने की विधि की जानकारी ली और सावधानी के साथ मशीन को चलाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मरंगी स्वास्थ्य केंद्र में सीपेज की समस्या को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए हैं, उन्होंने ठेकेदार को भी कड़ी हिदायत देते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं और अन्यथा कड़ी कार्रवाई की बात कही है। बगीचा के आरईएस के एसडीओ मनोज कंवर को नोटिस जारी करने के लिए कहा है| कलेक्टर ने गुरगुरी स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र दवाई स्टोर रूम व्यवस्थित पाए जाने पर संतुष्टि जाहिर की और केन्द्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता पवित्रा कुजुर को बेहतर कार्य के लिए प्रमाण-पत्र देने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं|

कलेक्टर ने चम्पा में सीबीसी मशीन से मरीजों का हिमोग्लोबिन एचआईवी जांच सिकलीन टेस्ट और अन्य टेस्ट शीघ्र चालू करने के लिए कहा है। उन्होंने चम्पा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सोलर ड्यूअल मशीन को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए, दवाईयां, स्टोर रूम और आलमारी को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुलेशा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और सरपंच को स्वास्थ्य केंद्र के नीचे रखें हुए पानी टंकी को छत के उपर फिट करवाने, शौचालय के फैलश को ठीक करवाने के साथ केन्द्र के छोटी मोटी बिजली वायरिंग को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सुलेशा के आरएमवो को केन्द्र में उपलब्ध मोटर बाइक एम्बुलेंस को दूरस्थ अंचल के मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक लाने के लिए उपयोग करने के लिए कहा है| कलेक्टर ने कहा कि होम डिलीवरी किसी भी स्थिति में न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं और संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के लिए कहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!