कलेक्टर ने बगीचा के आरईएस के एसडीओ मनोज कुंवर कुजूर को नोटिस जारी किया और तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निरीक्षण के दौरान मंरगी स्वास्थ्य केंद्र में सिपेज की समस्या बताई गई थी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : बगीचा के मनोज कुंवर कुजूर अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा. जनपद पंचायत बगीचा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। शुक्रवार को कलेक्टर बगीचा के द्वारा मंरगी स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था और स्वास्थ्य केंद्र की सिपेज की समस्या बताई गई थी जिस पर कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है।

दिनांक 09 दिसंबर 2022 को उप स्वास्थ्य केन्द्र, मरंगी का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन मरम्मत के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक राशि स्वीकृत किया गया था। भवन मरम्मत आपके द्वारा कराया गया है, जिसमें एक वर्ष पश्चात् ही भवन में सिपेज हो रही है, जिसकी जानकारी आपको बार-बार देने के उपरांत भी कोई सक्रिय कार्यवाही नहीं किया गया। जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधाएँ व्यापक रूप से प्रभावित हुई है। इस प्रकार आपके द्वारा शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है। जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है।

अतः आप कारण बतायें कि आपके उक्त कृत्य के लिये क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जावे ? आप उक्त संबंध में 03 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष जवाब प्रस्तुत करें, नियत समयावधि में आपका संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर आपके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!