गौण खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में बड़ी कार्यवाही : दो जेसीबी, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर जब्त !

गौण खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में बड़ी कार्यवाही : दो जेसीबी, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर जब्त !

December 10, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जगदलपुर

जगदलपुर :  कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा दिए गए गौण खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए बुधवार और गुरुवार को खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दो जेसीबी, तीन ट्रैक्टर, एक हाईवा और चार टिप्पर को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खनि प्रशासन के उप संचालक एसएस नाग ने बताया कि यह कार्यवाही ग्राम टीकनपाल में चुना पत्थर के अवैध परिवहन, बस्तर के छोटापारा में अवैध मुरुम उत्खनन और जगदलपुर तहसील के ग्राम बिलोरी, सुलीयागुड़ा में मुरुम का अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर की गई। पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।