शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सरखो में स्कूली छात्रों को अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में चौकी प्रभारी नैला द्वारा दी गई जानकारी, अभिव्यक्ति ऐप कराया गया डाउनलोड !

शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सरखो में स्कूली छात्रों को अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में चौकी प्रभारी नैला द्वारा दी गई जानकारी, अभिव्यक्ति ऐप कराया गया डाउनलोड !

December 10, 2022 Off By Samdarshi News

अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में दी जा रही लगातार विस्तृत जानकारी, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है अभिव्यक्ति ऐप

दिनांक 10 दिसंबर 22 को आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100-120 छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 10 दिसंबर 22 को चौकी प्रभारी श्रीमती रीना नीलम कुजूर द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यालय सरखो जाकर ‘हमर बेटी-हमर मान’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को पोक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, साइबर क्राइम एवं बच्चों को नशे से दूर रहने, नशा पान के दुष्प्रभाव के बारे में बताकर जागरूक किया गया। नाबालिग बच्चों के अपहरण के संबंध में प्रोजेक्टर लगाकर शॉर्ट मूवी दिखा कर विस्तृत जानकारी दिया गया एवं ‘अभिव्यक्ति ऐप’ डाउनलोड कराया गया। साथ ही एनएसएस कैंप औराई कला मैं जाकर कैंप में आई लड़कियों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।

इस कार्यक्रम में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर के साथ स्कूल के प्राचार्य एवं स्कूली छात्र/छात्रों सहित लगभग 100 – 120 लोग उपस्थित रहे।