शीत लहर से बचाव के लिए हरसंभव उपाय सुनिश्चित करने कलेक्टर के निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल ने शीत लहर एवं कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए हरसंभव उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी तहसीलदार,एसडीएम और नगरपालिका अधिकारियों की बैठक लेकर हालात की समीक्षा की है।

कलेक्टर श्री बंसल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन के इस संबंध में जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि शहरों में महत्वपूर्ण स्थलों- रेल स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, बाजार आदि क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये। और इसका सतत निरीक्षण किया जाए। रैन बसेरा,नाइट शेल्टर, वृद्धाश्रमों में पर्याप्त मात्रा में चादर, कम्बल और अन्य जरूरी सामग्री का इंतज़ाम रखा जाए। यदि जरूरी हुआ तो सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल भी रैन बसेरा के तौर पर किया जाए। झुग्गी-झोपड़ी और समाज के कमजोर लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं, सीएसआर मद से कम्बल,गर्म कपड़े दान के लिए प्रोत्साहित किया जाये। आम नागरिकों को भी दान के लिए प्रेरित किया जाये। नेकी की दीवार अथवा सामग्री कलेक्शन के लिए वाहन चलाए जाने चाहिए। ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए उपाय करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी सचेत किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!