दिनांक 11 दिसंबर 22 को पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई, लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु किया गया निर्देशित.

Advertisements
Advertisements

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सविता दास, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा लीलाशंकर कश्यप, एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीगण रहे उपस्थित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 11 दिसंबर 22 को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में मुख्य रूप से लंबित अपराधों, चालान, महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध, लंबित शिकायतों का निराकरण एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति के संबंध में निम्नलिखित निर्देश दिये गये –

01. वर्षान्त होने से लंबित अपराध एवं चालान का विशेष अभियान चलाकर निराकरण किया जावें।

02. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गुम बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान दिनांक 20 दिसंबर 22 तक चलाई जा रही है, गुम बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिन प्रकरणों में टीम भेजने की आवश्यकता है, उन प्रकरणों में थाना स्तर की संयुक्त टीम बनाकर भेजी जावें और अधिक से अधिक दस्तयाब की जावे।

03. वर्ष 2022 के पूर्व के सभी मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

04. साईबर संबंधी प्रकरणों में आवेदकों के आवेदन पर थाना स्तर पर विधिवत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस कार्यालय भेजी जावें।

05. असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधक कार्यवाही के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही की जावें।

06. सभी थाना/चौकी प्रभारियों को समंस वारंट के तामीली में विशेष ध्यान देते हुये, शत प्रतिशत तामीली हेतु निर्देशित किया गया।

07. अवैध गांजा, शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

08. शहरी क्षेत्र के आउटर कालोनियों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जावे, जिससे की आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके।

09. वर्ष 2022 के पूर्व के सभी शिकायतों का विशेष अभियान चलाकर 03 दिवस के अंदर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!