व्यायाम शिक्षक रविन्द्र पटनायक निलंबित : संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में स्तरहीन और कम मात्रा में भोजन दिए जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

व्यायाम शिक्षक रविन्द्र पटनायक निलंबित : संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में स्तरहीन और कम मात्रा में भोजन दिए जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

December 12, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर चंदन कुमार ने जगदलपुर में पिछले दिनों आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में स्तरहीन और कम मात्रा में भोजन दिए जाने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए व्यायाम शिक्षक श्री रविन्द्र पटनायक को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सात और आठ दिसंबर को जगदलपुर के लालबाग में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था, जिसमें संभाग भर से लगभग दो हजार खिलाड़ी और सहायक स्टाफ शामिल हुए।

तहसीलदार, जगदलपुर जिला बस्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार श्री रविन्द्र पटनायक, व्यायम शिक्षक (एल.बी.) कार्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तितिरगांव जनपद् पंचायत, जगदलपुर जिला बस्तर संलग्न कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण बस्तर संभाग, जगदलपुर द्वारा संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल 2022-23 के लिए बस्तर संभाग से आने वाले आगन्तुकों एवं खिलाड़ियों को समय पर एवं सही मात्रा में भोजन उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा गुणवत्ताहीन भोजन उपलब्ध कराने  के फलस्वरूप छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत् श्री रविन्द्र पटनायक, व्यायम शिक्षक (एल.बी.) कार्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तितिरगांव जनपद पंचायत, जगदलपुर जिला बस्तर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में श्री रविन्द्र पटनायक व्यायम शिक्षक (एल.बी.) का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।