लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश

लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश

December 12, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कोष लेखा एवं पेंशन के संयुक्त संचालक श्री धीरज नशीने द्वारा की गई। सोमवार 12 दिसम्बर को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी सातों जिलों के कोषालय और सहायक कोषालय अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले में अनुमानित पेंशन प्राप्त कर रहे प्रकरण की अद्यतन सूची, संभागीय संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन द्वारा पेंशन प्रकरण में लगाए गए आपत्ति, पेंशन भुगतान आदेश जारी प्रकरणों मे संयुक्त संचालक स्तर पर सुधार किये जाने वाले लंबित प्रकरण, आहरण संवितरण अधिकारी व कोषालय अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्ति उपरान्त कार्मिक संपदा में सुधार हेतु संयुक्त संचालक. को भेजे गये लंबित प्रकरण, पेंशन भुगतान आदेश के लिए संयुक्त संचालक को नहीं भेजे गए प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जी.पी.एफ. मिसिंग क्रेडिट की वर्तमान वस्तुस्थिति और कोषालय प्रबंधन व संचालन पर चर्चा की गई। 30 दिन से अधिक अवधि पूर्ण कर चुके पेंशन प्रकरणों की कार्यवाही की जानकारी सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।