हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, लोहे का पाईप से मारपीट कर किया घायल, ईलाज के दौरान मृत्यु

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, लोहे का पाईप से मारपीट कर किया घायल, ईलाज के दौरान मृत्यु

December 12, 2022 Off By Samdarshi News

संजय धीवर पिता जगराम धीवर निवासी सिवनी हाल मुकाम बांकीमोगरा कोरबा को दिनांक 12.12.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 796/2022 धारा 294, 323, 506, 325, 302 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरिशंकर धीवर उम्र 50 वर्ष निवासी देवरहा पारा सिवनी चौकी नैला के द्वारा दिनांक 04.11.2022 को चौकी नैला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.10.2022 के रात्रि करबीन 10 बजे आरोपी संजय धीवर निवासी सिवनी हाल मुकाम बांकीमोगरा कोरबा के द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये लोहे का पाईप से मारपीट कर चोंट पहुंचाया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 96/2022 धारा 294, 323,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आहत हरिशंकर धीवर का मारपीट से नाक में फैक्चर होने से प्रकरण में धारा 325 भादवि0 जोड़ी गई । आरोपी संजय धीवर के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 13.11.2022 को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया था। प्रकरण का आहत हरिशंकर धीवर मारपीट से आयी चोट का ईलाज सिम्स अस्पताल बिलासपुर में करा रहा था, ईलाज के दौरान आहत हरिशंकर धीवर की दिनांक 26.11.2022 को मृत्यु हो गई जिस पर मर्ग क्र0 157/2022 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।  मृतक का पोस्ट मार्टम कराया गया पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मारपीट से फेफड़े में पानी भर जाना एवं उसकी जटिलता से मृत्यु हो जाना लेख करने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि0 जोड़ी गई।

प्रकरण के आरोपी संजय धीवर  निवासी सिवनी हाल मुकाम बांकीमोगरा कोरबा को दिनांक 12.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रीना कुजुर, सउनि सियाराम यादव एवं आर. डमरू सिंह सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।