साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न : गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत गोबर खरीदी करने युद्ध स्तर पर करें कार्य – कलेक्टर
December 13, 202228 एवं 29 जनवरी को होगा जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन
गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का पुष्प वाटिका में होगा आयोजन
पैरा के सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था करने दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव
कलेक्टर ने डोमन सिंह ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं की प्रतिभा एवं हुनर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के खिलाड़ी संभाग स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। युवा महोत्सव के आयोजन के बाद रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। उन्होंने 14 एवं 15 जनवरी को विकास खंड स्तरीय तथा 28 एवं 29 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के 407 ग्राम पंचायतों में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वर्तमान में 309 गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ हुई है। वही 395 गौठानों में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है तथा 350 गौठान ऑनलाईन रजिस्टर्ड हुए हैं। कलेक्टर ने इस माह में सभी ग्राम पंचायतों में सभी ग्राम पंचायतों में गोधन न्याय योजना के तहत शत-प्रतिशत गोबर खरीदी प्रारंभ करने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का आयोजन नववर्ष के पहले शनिवार को पुष्प वाटिका में आयोजित होगा। मेरा ऑफिस मेरा घर अभियान के तहत माह के तीसरे शनिवार को साफ-सफाई अभियान के अंतर्गत व्यापक तौर पर जिले भर के कार्यालयों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पैरा को सुरक्षित रखने के लिए विशेष व्यवस्था करें। चाक कटर से कटिंग कराकर शेड, कांजी हाऊस एवं गौठानों में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का कार्य व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से होना चाहिए। जिन धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी अधिक अधिक हुई हैं, उनका चिन्हांकन कर जल्दी उठाव करें। इसके लिए एसडीएम लगातार मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी विकासखंडों में जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग व जनसहयोग से स्कूल में स्मार्ट टीवी लगाने का कार्य किया जा रहा है। संसाधनों का अधिक उपयोग करते हुए शिक्षा के गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने फोटो युक्त निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण अहर्ता, कार्यालय गार्डन का सौंदर्यीकरण, कौशल विकास,तहसीलों में वीडियो कांफ्रेसिंग रूम, मुख्य विकास कार्यों की प्रगति, कांजी हाउस की जानकारी, जर्जर सड़कों की मरम्मत, मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान घोषणाओं एवं निर्देश, किसान पंजीयन, धान उपार्जन, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध की गई कार्रवाई, सी-मार्ट, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, हट शाला बांस बल्ली द्वारा आदर्श शाला विकसित, स्वामी आत्मानंद हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, चिटफंड आवेदनों की एन्ट्री, प्रतियोगी परीक्षा हेतु ऑनलाईन कोचिंग की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।