निलंबन ब्रेकिंग : मनोरा विकास खंड के अलोरी के पंचायत सचिव तेम्बा राम निलंबित, योजना में लापरवाही बरतने के कारण हुई कार्रवाई

निलंबन ब्रेकिंग : मनोरा विकास खंड के अलोरी के पंचायत सचिव तेम्बा राम निलंबित, योजना में लापरवाही बरतने के कारण हुई कार्रवाई

December 13, 2022 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने के कारण हुई कार्रवाई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मनोरा : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत सचिव ग्राम अलोरी तेम्बा राम को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेम्बा राम, ग्राम पंचायत सचिव अलोरी, जनपद पंचायत मनोरा, जिला जशपुर (छ.ग.) द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद गोधन न्याय योजना के कार्य करने में रूची नहीं लिया जाना एवं जनपद पंचायत के साप्ताहिक बैठकों में भी अनुपस्थित रहना जिसके कारण गोबर खरीदी की मात्रा भी अत्यन्त न्यून पाया गया। इस प्रकार श्री तेम्बा राम, ग्राम पंचायत सचिव अलोरी द्वारा शासन के महत्वकांक्षी योजना के संचालन में घोर लापरवाही बरती गई है, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998 के नियम-03 तथा छ०ग० ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 3, 4, एवं 6 के विपरीत है।

अतएव तेम्बा राम, ग्राम पंचायत सचिव अलोरी, जनपद पंचायत मनोरा, जिला जशपुर (छ.ग.) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मनोरा निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। “यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा”