जशपुर कलेक्टर ने उप निर्वाचन 2022 के लिए विभिन्न अधिकारियों को रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर किया नियुक्त

जशपुर कलेक्टर ने उप निर्वाचन 2022 के लिए विभिन्न अधिकारियों को रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर किया नियुक्त

December 14, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा एवं सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपनिर्वाचन 2022 के लिए विभिन्न पदाभिहित अधिकारियों को रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र दुलदुला हेतु तहसीलदार दुलदुला को रिटर्निग ऑफिसर व सीईओ जनपद पंचायत दुलदुला को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनका नाम निर्देशन पत्र लेने का स्थान तहसील कार्यालय दुलदुला एवं अधिकार क्षेत्र में दुलदुला के पंच के रिक्त 02 पद शामिल है।इसी प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्र कुनकुरी हेतु तहसीलदार कुनकुरी को रिटर्निंग ऑफिसर व सीईओ जनपद पंचायत कुनकुरी को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनका नाम निर्देशन पत्र लेने का स्थान तहसील कार्यालय कुनकुरी एवं अधिकार क्षेत्र में पंच के रिक्त 03 पद है। जनपद पंचायत क्षेत्र कांसाबेल हेतु तहसीलदार कांसाबेल को रिटर्निंग ऑफिसर एवं कांसाबेल के सीईओ जनपद पंचायत व अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनका नाम निर्देशन पत्र लेने का स्थान तहसील कार्यालय कांसाबेल एवं अधिकार क्षेत्र में जनपद पंचायत सदस्य के 01 रिक्त पद शामिल है। बगीचा जनपद पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार बगीचा को रिटर्निंग ऑफिसर व बगीचा के सीईओ जनपद पंचायत एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनका नाम निर्देशन पत्र लेने का स्थान तहसील कार्यालय बगीचा एवं अधिकार क्षेत्र में बगीचा के पंच के 03 रिक्त व सरपंच के रिक्त 01 पद है। एवं जनपद पंचायत क्षेत्र पत्थलगांव हेतु तहसीलदार पत्थलगांव को रिटर्निग ऑफिसर व सीईओ जनपद पंचायत पत्थलगांव को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनका नाम निर्देशन पत्र लेने का स्थान तहसील कार्यालय पत्थलगांव एवं अधिकार क्षेत्र में पत्थलगांव के पंच के रिक्त 02 पद शामिल है।