जशपुर : जनसूचना अधिकरी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के लिए 16 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन

जशपुर : जनसूचना अधिकरी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के लिए 16 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन

December 15, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 का प्रभारी क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार व प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11.00 बजे से जिला पंचायत जशपुर के सभा कक्ष में किया गया है।

 कार्यशाला का प्रशिक्षण राज्य सूचना आयुक्त श्री मनोज कुमार त्रिवेदी, राज्य सूचना आयुक्त श्री धनवेन्द्र जायसवाल एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक कुमार अग्रवाल के द्वारा जिले के सभी विभाग के जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी को प्रदाय किया जाएगा। जिसमें सभी क्रियान्वयन कार्यालय, विभाग, राजस्व विभाग एवं सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने जनपद क्षेत्र के 05 ग्राम पंचायत सचिव के साथ कार्यशाला स्थल में उपस्थित होंगे। विकास खण्ड स्तर के सभी विभाग, कार्यालय के जन सूचना अधिकारियों को उनके जनपद मुख्यालय में विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।