शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर डॉ भुरे ने की बैठक

Advertisements
Advertisements

वर्तमान एवम भविष्य को ध्यान में रख, यातायात व्यवस्था पर हुआ मंथन

सर्विस रोड की विद्युत खंभों को हटाने, चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण पर हुई चर्चा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में रायपुर शहर में यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करनें पुलिस विभाग, नगर निगम एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया।

बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर, बीरंगाव महापौर श्री नंदलाल देवागंन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर श्री मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में शहर में जाम की स्थिति वाले पॉइंट, अतिक्रमण वाले स्थान, ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थान, बिजली खंभा, ट्रांसफार्मर हटाने वाले पॉइंट, सर्विस रोड के बिजली खंभे होने से होने वाली समस्या, शहर में सिग्नल की आवश्यकता वाले चौक-चौराहों, ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाने वाले स्थान, शहर में लेफ्ट टर्न फ्री की सुविधा बनाए जाने वाले तिराहा एवं चौराहों, रोड एज मार्किंग की आवश्यकता, मार्ग विभाजक निर्माण की आवश्यकता सहित तत्कालीन एवं दीर्घकालीन आवश्यकताएं एवं उन्हें दूर करने के उपाय के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने पुलिस विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों को समन्वय बनाकर काम करने कहा। रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक एवं पचपेड़ी नाका चौक के सर्विस रोड के विद्युत खंभों को हटाकर चौड़ीकरण एवं ब्रिज के नीचे फुटपाथ को हटाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकान के बाहर पाटा लगाकर समान लगाने, ठेला खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने वालों को हटाने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!