छात्राओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस हमेशा है आपके साथ : जेएसआई प्रशिक्षु डीएसपी ने स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात नियमों से कराया अवगत

छात्राओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस हमेशा है आपके साथ : जेएसआई प्रशिक्षु डीएसपी ने स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात नियमों से कराया अवगत

December 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना भटगांव जेएसआई प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने गुरूवार को एडी जुबली स्कूल के छात्राओं को घरेलू हिंसा सहित विभिन्न कानूनी पहलू, यातायात नियमों की जानकारी व पालन करने, साईबर क्राईम से बचाव एवं महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में जेएसआई प्रशिक्षु डीएसपी ने छात्राओं को महिला संबंधी कानून, गुड टच-बैड टच, महिलाओं के अधिकार, छत्तीसगढ़ पुलिस के महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुउपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारियां दीं। महिला अधिकार की जानकारी प्राप्त कर छात्राएं प्रफुल्लित नजर आईं। इस दौरान उन्हें बताया कि छात्र-छात्राओं को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। जेएसआई ने स्कूली छात्राओं को अपना मोबाईल नंबर भी नोट कराया।