एसईसीएल के महान-1 खदान में मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 457, 294, 506, 336, 323, 34 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : दिनांक 15 दिसंबर 2022 को एसईसीएल महान-1 खदान के सुरक्षा प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 14 दिसंबर 22 के रात्रि में महान-1 ओसीएम बंद खदान वर्कशॉप स्टोर में हरगोविन्द सिंह व संतोष की ड्यूटी स्टोर ऑफिस में लगी थी। रात्रि करीब 1:30 बजे स्टोर ऑफिस तरफ हल्ला होने पर ओमकार सिंह के साथ जाकर देखे कि हरगोविन्द के सिर में चोट लगा था, खून निकल रहा था। पूछने पर हरगोविन्द ने अज्ञात चोरों के द्वारा पत्थर फेंककर मारने से नहीं हटने पर अज्ञात लोगों के द्वारा डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाए। रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 457, 294, 506, 336, 323, 34 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद थाना भटगांव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को 1 आरोपी रमेश राजवाड़े को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार दबिश दे रही थी, इसी बीच मुखबीर की सूचना पर घटना में संलिप्त आरोपी सुरेन्द्र राजवाड़े पिता रामकिशुन उम्र 22 वर्ष एवं गायत्री प्रसाद सोनपाकर पिता सुखदेव सोनपाकर उम्र 22 वर्ष निवासी कपसरा, थाना भटगांव को घेराबंदी कर शनिवार को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, एसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक रजनीश पटेल, आरक्षक प्रकाश साहू, आरक्षक नौशाद खान, आरक्षक ताराचंद यादव व आरक्षक संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!