पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय अग्रवाल द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी के प्रधान आरक्षकों की ली गई मीटिंग, मुख्य रूप से लंबित पीड़ित क्षतिपूर्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, गांजा नष्टीकरण की कार्यवाही एवं अपराधियों की रूग्स गैलरी बनाने के संबंध में दिये गये निर्देश !

Advertisements
Advertisements

दिनांक 17 दिसंबर 22 को आयोजित बैठक के दौरान थाना चांपा के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने एवं थाना बलौदा क्षेत्र के आरोपी रिंकु बंजारे से सोने चांदी की जेवरात बरामद करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 22 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी थाना/ चौकी के प्रधान आरक्षक लेखकों की मीटिंग आहुत की गई, जिसमें निम्नानुसार निर्देश दिये गये –

01. लंबित पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2018 के लंबित प्रकरणों के प्रतिवेदन शीघ्र बनाकर निर्धारित प्रोफार्मा में भेजे ताकि इस कार्यालय के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला विधिक प्राधिकरण को भेजी जा सके ताकि पीड़ित को क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके।

02. थानों में लंबे समय से अनावश्यक रूप से जप्त गांजा पड़ा हुआ है जिसका भौतिक सत्यापन कर विधिवत कार्यवाही करते हुये नष्टीकरण प्रतिवेदन इस कार्यालय को भेजे ताकि गांजा नष्टीकरण की कार्यवाही कराई जा सके।

03. जिले के थाना/चौकी क्षेत्र के आदतन,चोरी निगरानी बदमाशों के संबंध में आम व्यक्तियों को उक्त अपराधियों को पहचानने एवं कर्मचारियों द्वारा पहचानने हेतु थाना के सदृश्य भाग में रूग्स गैलरी चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया।

04. वर्ष 2022 के घटित अपराधों के इंद्राज संबंधित संधारित रजिस्टर जैसे अपराध रजिस्टर, सजायाब रजिस्टर, व्हीसीएनबी, हिस्ट्रीशीट, इण्डेक्स में करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही रजिस्टर में उक्त जानकारी इंद्राज हुआ है या नहीं इस संबंध में राजपत्रित अधिकारी को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

05. थाना जांजगीर एवं शिवरीनारायण द्वारा पीड़ित क्षतिपूर्ति की जानकारी/ प्रतिवेदन नहीं लाने के फलस्वरूप संबंधित थाना प्रभारी/प्रधान आरक्षक लेखक को ‘‘निंदा’’ की सजा से दण्डित किया गया।

06. नवीन वर्ष में बनाने वाले रजिस्टरों में धारा 173(8), अपराध, मर्ग के लंबित प्रकरण, आगजनी, गुम इंसान के लंबित प्रकरणों को रजिस्टर में आवश्यक रूप से इंद्राज करेंगे।

07. सभी थाना प्रभारी/प्रधान आरक्षकों को लंबित माल सुरक्षित रखते हुये समयावधि में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

08. साथ ही लंबित पीड़ित क्षतिपूर्ति की प्रतिवेदन लाने वाले थाना चांपा, बम्हनीडीह, सारागांव के थाना प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक लेखक को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।

दिनांक 06-07 दिसंबर 22 के दरम्यानी रात्रि पालाबाई निवासी घोघरानाला को अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दिया था, जिस पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 555/22 धारा 302 भादवि कायम किया गया। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये विशेष टीम द्वारा अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निरीक्षक मनीष सिंह परिहार एवं उनकी टीम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार थाना बलौदा द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 22 को रिंकु बंजारे से 1,64,900/-रूपये का सोना चांदी एवं मोटर सायकल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 15/22 धारा 41(1-4) की कार्यवाही करने के फलस्वरूप उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी एवं उनके स्टाफ के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!