बड़ी खबर: शिक्षण संस्थानों से लगातार हो रही चोरियों के मामले का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, चोरी के माल सहित 6 आरोपी हुए गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

3 लाख 47 हजार रूपये के चोरी के लेपटॉप, कम्प्युटर सेट, प्रिंटर, खेल सामग्री बरामद, अपराध में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल भी जप्त

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज

कुनकुरी. विगत तीन चार माह से स्कूल खुलने के साथ ही नारायणपुर एवं बगीचा क्षेत्र के विद्यालयों से चोरी हुए लेपटॉप, कम्प्युटर सेट, प्रिंटर, खेल सामग्री चोरी के पांच मामलों का बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने छः आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी और आरोपियों से बरामद सामग्री कीमत लगभग 3 लाख 47 हजार रूपये के बारे में बताया। उन्होने अपराध में उपयोग हुई दो मोटरसाईकिल की जप्ती किये जाने के बारे में भी बताया।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत तीन माह से प्रमुखतः नारायणपुर एवं बगीचा थाना क्षेत्र के कई विद्यालयों में कम्प्युटर एवं अन्य चोरी के मामलों की शिकायत लगातार आ रही थी। जिसके बाद मामलों का संज्ञान लेते हुए कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें नारायणपुर एवं बगीचा पुलिस टीम के साथ कुनकुरी पुलिस के भी कर्मचारी सम्मिलित रहे।

प्रकरण के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का देखे वीडियो

चोरी के मामले के ये है आरोपी

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली की कुछ लोग चोरी का कम्प्युटर एवं लैपटॉप आदि बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा गहन विवेचना करते हुए थाना नारायणपुर के तीन अपराध एवं बगीचा थाना के दो अपराध से संबंधित नारायणपुर थाना क्षेत्र के 6 आरोपियों हेमराज यादव पिता प्रकाश यादव 27 वर्ष निवासी कोटिया, जगदीश यादव पिता महेश यादव 20 वर्ष निवासी ग्राम बनकोम्बो, बसंत राम यादव पिता पारस यादव 22 वर्ष निवासी ग्राम कुरकुंगा, दिनेश राम पिता डमरूधर महकुल 20 वर्ष निवासी ग्राम कोटिया, सतीश कुमार यादव पिता त्रिलोचन यादव 21 वर्ष निवासी बनकोम्बो, कीर्ति नारायण चक्रवर्ती उर्फ बिट्टू पिता स्व. विशेश्वर चक्रवर्ती 21 वर्ष निवासी ग्राम रनपुर को गिरफ्तार किया गया है।

चोरो से बरामद हुआ सामान

कम्प्युटर मानीटर 8 नग, सीपीयू 6 नग, यूपीएस 6 नग, लेपटॉप 1 नग, कीबोर्ड 8 नग, माऊस 5 नग, प्रिंटर 3 नग, प्रोजेक्टर 1 नग, केबल तार 15, क्रिकेट बॉल 2 पैकेट, क्रिकेट बैट 1 नग के साथ अपराध में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल।

पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम में एसडीओपी मनीष कुंवर के नेतृत्व में थाना कुनकुरी से प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, प्रधान आरक्षक कार्तीक भगत, आरक्षक प्रमोद रौतिया, आरक्षक नंदलाल यादव, थाना प्रभारी नारायणपुर जगसाय पैंकरा, प्रधान आरक्षक दिनेश पाण्डे, हरीहर यादव, पुरन चंद पटेल, अजीत खलखो ने विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण एवं सक्रिय भूमिका निभाई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!