गांजा व अन्य नशे के अवैध कारोबार की तस्करी रोकने ओड़िसा सीमा के लावाकेरा एवं कोल्हेनझरिया चेक पोस्ट बेरियर का पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण, जवानों को दिये आवश्यक निर्देश
October 31, 2021लावाकेरा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस टीम को 3000 रूपये नगद ईनाम से किया पुरस्कृत
पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर किया गया निराकरण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. शनिवार को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल आईपीएस द्वारा थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोल्हेनझरिया में लगाये गये पुलिस चेक पोस्ट बेरियर एवं थाना तपकरा अंतर्गत लावाकेरा चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान पुलिस के समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य पर उपस्थित मिले। पुलिस अधीक्षक ने उक्त चेक पोस्ट को संवेदनशील बताते हुये उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से अत्यंत सजगता से ड्यूटी करने निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रत्येक वाहन को 24 ग् 7 घंटे सख्ती से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
चेकिंग दौरान किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री पाये जाने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगें। प्रत्येक चेकिंग के समय पुलिस कर्मचारी बॉडी वर्न कैमरा पहनने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी भी तरह से आम जनता से दुर्व्यवहार नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। लावाकेरा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को 3000 रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया एवं उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी तुमला उप निरीक्षक जबेरियुस एक्का, सहायक उप निरीक्षक जीवनाथ गिरी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।