मुख्य सचिव ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग के सचिव को निराकृत प्रकरणों के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी देने वाचन अभियान चलाने के निर्देश दिए है। बैठक में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, नामांतरण के नियमों के सरलीकरण की प्रगति, विवादित राजस्व प्रकरण सहित अन्य कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांतरण के प्रकरण जो निराकृत हो गए है ऐसे प्रकरणों के संबंध में एक अभियान चलाकर हितग्राहियों को यह बताया जाए कि नामांतरण के बाद उनका नाम खसरे, बी-1 और भू नक्शे में दर्ज कर दिया गया है। हितग्राहियों को नामांतरण के अभिलेख जैसे- खसरा, बी-1 और भू-नक्शा भी प्रदान किया जाए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दर्ज राजस्व प्रकरणों की स्थिति के संबंध में संबंधित हितग्राहियों को जानकारी दी जाए। हितग्राही का प्रकरण यदि लंबित है, तो उसके कारणों की जानकारी उन्हें दी जाए। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.एन. एक्का, संचालक भू-अभिलेख एवं महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री जनक पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
error: Content is protected !!