गौरव दिवस के अवसर पर महाराजा चौक जशपुर में जनसंपर्क विभाग के लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, नागरिकों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया

गौरव दिवस के अवसर पर महाराजा चौक जशपुर में जनसंपर्क विभाग के लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, नागरिकों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया

December 18, 2022 Off By Samdarshi News

नेहा, अविनाश, शीतल किशोर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित किताब को प्रतियोगी परीक्षा के लिए बताया उपयोगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा महाराजा चौक में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर छायाचित्र फोटो प्रदर्शनी 17 से 18 दिसम्बर तक दो दिवसीय जिला स्तर पर लगाई गई है। साथ ही सभी विकासखण्डों में फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 जिला स्तरीय प्रदर्शनी में एलईडी के माध्यम से भी राज्य और जिले के उपलब्धियों को बताया जा रहा रविवार को फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले में कालेज के युवा छात्र छात्राएं, बुजुर्ग, गृहणी महिला, युवक युवतियों ने बड़ी संख्या में प्रर्दशनी का लाभ उठाया विघार्थियों नेहा अविनाश टोप्पो सीतल खाखा किशोर एक्का ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के माध्यम से हमें न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल, न्याय का नया अध्याय, समृद्ध खेती खुशहाल किसान छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन,सबके लिए स्वास्थ्य,किसान के चेहरे पर आत्म सम्मान वाली मुस्कान, युवाओं को नई सुविधाएं नए अवसर की संबंधित किताब और पाम्पलेट ब्रोसर प्राप्त किया.

विघार्थियों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह किताब बहुत ही उपयोगी है और आसपास के लोगों को भी योजना की जानकारी देंगे फोटो प्रदर्शनी देखने आए मुस्कान केरकेट्टा लक्ष्मण यादव गोविंद मिश्रा करबला रोड निवासी नंदनी सोनी, संतोष सोनी, सन्ना रोड निवासी गौतम झा मनोरा निवासी महावीर ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिली और उसका लाभ अवश्य उठाएंगे