जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने मारी बाजी
February 11, 2023प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 50 हजार एवं द्वितीय को 10 हजार रुपये की चेक के साथ किया गया पुरुस्कृत
प्रथम स्थान प्राप्त रामायण मंडली 16 से 18 फरवरी को राजिम में आयोजित राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में जिला का करेगें प्रतिनिधित्व
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने करनें के उद्देश्य उनके मध्य प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न चरणों मे किया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना,सिमगा प्रथम स्थान एवं जय भोले शंकर मानस परिवार रिसदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त रामायण मंडली 16 से 18 फरवरी को राजिम में आयोजित राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता मंडली को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया। लोक सिंगार मानस परिवार अमाकोना को शासन की ओर से पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जय भोले मानस परिवार रिसदा को 10 हजार रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत के साथ अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों का शाल और श्रीफल से सम्मानित कर किया गया। गौरतलब है कि प्रतियोगिता के पहले चरण में ग्राम पंचायतों के रामायण मंडलियों के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से एक-एक विजेता रामायण मंडली को चुना गया। दूसरे चरण में ग्राम पंचायत से चुने गए रामायण मंडलियों के बीच जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता करवा गया।
जिसमें प्रत्येक जनपद पंचायत के विजेता रामायण मंडलियों के बीच आज जिला स्तर पर रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के विजेता रामायण मंडली लोक सिंगार मानस परिवार अमाकोना, सिमगा, तुलसी मानस परिवार लछनपुर पलारी, जय भोले शंकर मानस परिवार रिसदा बलौदा बाजार, कोड़िया मानस परिवार सेमहराडीह भाटापारा,मानस परिवार बढ़गांव कसडोल को जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुए।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अनुभवी मानस विशेषज्ञ पीआर यदु, शिव बांधे,कमला शंकर तिवारी, रामायण मंडली प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन आधिकारी हरिशंकर चौहान चौहान, सहायक नोडल अधिकारी रवि कुमार पटेला उपस्थित थे। वही संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य के एस तिवारी ने किया।