शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए आवेदन : वृद्धाश्रम, घरौंदा एवं नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन : दिशा की वर्चुअल बैठक- पढ़ें पूरी ख़बर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए आवेदन अब 27 दिसंबर तक, कम आवेदन आने के कारण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में की गयी वृद्धि

कोरबा : एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गयी है। आवेदक अब 27 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ की गयी थी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र पोड़ीबहार-01 वार्ड क्रमांक 29 एवं घुड़देवा-02 वार्ड क्रमांक 64 में सहायिका पद पर तीन से भी कम आवेदन प्राप्त होने के कारण आवेदन जमा करने की अवधि 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बढ़ायी गयी है। अभ्यर्थियों से उक्त केंद्रों के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदिकाओं को उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है। आवेदन पत्र पर पद एवं केंद्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय कोरबा शहरी के सूचना पटल, नगर निगम के सूचना पटल एवं संबंधित वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्रों के सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।

वृद्धाश्रम, घरौंदा एवं नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

कोरबा : जिले में वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम, मानसिक रूप से अविकसित व्यक्तियों के लिए घरौंदा तथा नशा से ग्रसित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जाएगा। इसके संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत इन क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त क्रियाशील संस्थाएं कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा ने बताया कि वृद्धाश्रम, घरौंदा एवं नशामुक्ति केंद्र संचालन के लिए तीन वर्षों से अधिक संचालित संस्था होना आवश्यक है। संस्था का स्वयं का भवन होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम संचालन, घरौंदा संचालन एवं नशा मुक्ति केंद्र संचालन करने के लिए अनुभव भी आवश्यक है।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की वर्चुअल बैठक 24 दिसंबर को, बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की होगी समीक्षा

कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर एक बजे आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इनमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम आदि योजनाएं शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!