रायगढ़ जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में…..

October 31, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राज्य स्थापना दिवस समारोह, मिनी स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

रायगढ़, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ 01 नवंबर को संध्या 6 बजे मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में होगा। राज्योत्सव का शुभारंभ रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में सांसद रायगढ़ श्रीमती गोमती साय, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू एवं सभापति श्री जयंत ठेठवार विशिष्ट अतिथि होंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य से राज्योत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।

जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़, राज्य स्थापना दिवस के अवसर 01 नवम्बर को रायगढ़ जिला मुख्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा पूर्व में उपाध्यक्ष-सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक रामानुजगंज श्री बृहस्पत सिंह को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नामांकित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के कारण उनके स्थान पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक को जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।

1 नवम्बर को आयोजित नियत समस्त प्रकरणों की सुनवाई अब 13 दिसम्बर को

रायगढ़, एक नवम्बर को छ.ग.शासन स्थापना दिवस होने के कारण राज्य शासन द्वारा शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसके कारण 01 नवम्बर 2021 को नियत समस्त प्रकरणों (आदेश हेतु नियत प्रकरणों एवं निम्नानुसार 01 प्रकरण को छोड़कर)की सुनवाई आगामी पेशी दिनांक 13 दिसम्बर 2021 के लिए नियत किया गया है। अपर कलेक्टर रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण क्रमांक 14/अ-89/2020-21, ग्राम-कोतासुरा/पुसौर पक्षकार श्रीमती तुलामालाकार विरूद्ध मित्रभानु मालाकार वगै.की आगामी पेशी 8 नवम्बर 2021 को नियत है।

लैलूंगा के जैविक जवाफूल चांवल की बिक्री का प्रदर्शन

रायगढ़, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में राज्योत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें जिले के लैलूंगा विकासखण्ड में कृषक समूह द्वारा उत्पादित जैविक जवाफूल चांवल की बिक्री हेतु प्रदर्शन में रखा गया है। साथ ही अन्य सुगंधित धान फसल का प्रदर्शन भी कृषि विभाग के आबंटित स्टॉल में लगाया जाएगा। उप संचालक कृषि ने जिलेवासियों से स्टॉल में आकर इसका लाभ उठाने हेतु आग्रह किया है।