जशपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में………..

October 31, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज राज्योत्सव कार्यक्रम का करेंगे शुभारंम

जशपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज कार्यक्रम का शुभारंम करेगें। समारोह के विशिष्ट अतिथि सासंद लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ श्रीमती गोमती साय, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यू.डी.मिज, पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह, जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश चन्द्र साय एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा होगें। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने राज्योत्सव में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकार बंधुओं को शामिल होने का  आग्रह किया है। राज्योत्सव में नगर पालिका, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

1 नवम्बर को राज्योत्सव के अवसर पर मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली का किया जाएगा आयोजन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वधान में होगा रैली का आयोजन

जशपुर. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस राज्योत्सव 2021 के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस जशपुर के संयुक्त तत्वाधान में मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन 1 नवंबर 2021 को प्रातः 11.00 बजे रणजीता स्टेडियम के सामने से किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पुलिस, सीआरपीएफ, होमगार्ड के अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिक हेलमेट मोटरसाइकिल के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। रैली रणजीता स्टेडियम से निकलकर महाराजा चौक, सन्ना रोड बजरंगबली मंदिर, जैन मंदिर तिराहा बस स्टैंड  पुरानी टोली, बालोद्यान तिराहा होते हुए वापस रणजीता स्टेडियम में समापन होना है।

प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामलों में 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से नदी के पानी में डूबने से फरसाबहार तहसील के ग्राम डोगांदरहा निवासी स्व. कुमारी संध्या मिंज पिता सुनील मिंज की मृत्यु 28 अगस्त 2021 को हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पिता सुनील मिंज हेतु आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

जशपुर. वर्ष 2021-22 की प्री मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति नवीन एवं नवीनीकरण हेतु scholarships.gov.in प्रारंभ किया जा चुका है। इस योजना तहत विभिन्न प्रक्रियाओं के तिथि का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021 तक निर्धारित है। इसी प्रकार मेरिट सह साधन के लिए 30 नवंबर 2021 तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी मुस्लिम, ईसाई के विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होने बताया कि अनेक अभिभावको  द्वारा यह शिकायत की गई है कि उक्त पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करते वक्त वांछित शाला का नाम पोर्टल में प्रदर्शित नहीं होता है जिसमें उनके बच्चे अध्ययनरत है। संभवतः शालाओं द्वारा उक्त पोर्टल में अपनी शाला का नाम पंजीकृत, अद्यतनीकृत केवाईसी, वेरिफिकेशन नहीं किया जाता जिसके फलस्वरूप उनके बच्चों का आवेदन पोर्टल में स्वीकृत नहीं हो पाता। साथ ही यह तथ्य भी संज्ञान में आया है कि अनेक शालाओं द्वारा विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन नहीं किया जाता और नहीं आवेदन की हार्ड कापी संबंधित जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय की ओर प्रेषित की जाती है। फलस्वरूप आवेदन में आपत्ति की स्थिति में उक्त कार्यालय द्वारा पुष्टि की कार्यवाही किया जाना संभव नहीं हो पाता।

सभी संस्था प्रमुखों को कहा गया है कि पोर्टल में अपनी-अपनी शाला का पंजीयन करावें। शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन की संस्था स्तर पर पुष्टि कर विद्यार्थियों अभिभावकों से प्राप्त आवेदन के हार्ड कापी को यथा समय सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा करें। सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानपाठ, प्राचार्य, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को योजना के बारे में सूचना देने और लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड आदि तैयार रखने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि यदि शिविर लगाने की अनुमति हो तो कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिविर लगाकर छात्रवृत्ति संबंधित योजना की जानकारी अल्पसंख्यक वर्ग को दी जाने के निर्देश दिए है।