मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मिली ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता से रेखा नायक का हो सकेगा उपचार

October 31, 2021 Off By Samdarshi News

संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से मिली जरुरतमंद बीमार महिला को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर. विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से शहर के मेटगुडा की निवासी रेखा नायक पिता स्व. भगवान चंद्र नायक को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण इलाज हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से ढाई लाख रुपए की राशि प्रदान की गई.

शहर के मेटगुडा निवासी रेखा नायक पिता स्व भगवान चंद्र नायक जो की गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर इलाज हेतु आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही थी विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया था जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता के साथ ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

इस अवसर पर रेखा नायक पिता स्व भगवान चंद्र नायक निवासी मेटगुडा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस सरकार के इस आर्थिक सहायता से अब वे अपना इलाज सही ढंग से करवा सकती हैं इसके लिए नायक परिवार प्रदेश के संवेदनशील कांग्रेस सरकार का सदैव आभारी रहेगा. इस अवसर पर पूर्व पार्षद जोहान सुता, गौरनाथ नाग, अवधेश गौतम, अवधेश झा उपस्थित रहे.