राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 1 नवम्बर को राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी

October 31, 2021 Off By Samdarshi News

समारोह की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री श्री बघेल, रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में शाम 6 बजे आयोजित होगा समारोह

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

समारोह में गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवरसिंह निषाद, द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम, मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा नगर निगमों के महापौरों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में संसदीय सचिव और विधायक होंगे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में संसदीय सचिव और विधायकगण मुख्य अतिथि होंगे। महासमुंद जिले में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, धमतरी में संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे, बलौदाबाजार-भाटापारा में संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू, गरियाबंद जिले में विधायक अमितेश शुक्ल, दुर्ग में विधायक कुलदीप जुनेजा, राजनांदगांव में विधायक अरूण वोरा, कबीरधाम में विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, बालोद में संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह और बेमेतरा में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि होंगे।

बिलासपुर में संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, कोरबा में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, रायगढ़ में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, मुंगेली में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, जांजगीर-चांपा में संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, सरगुजा में विधायक विनय जायसवाल, कोरिया में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, जशपुर में संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, सूरजपुर में विधायक लालजीत सिंह राठिया और बलरामपुर में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसी तरह राज्योत्सव के अवसर पर बस्तर में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, कांकेर में संसदीय सचिव शिुशुपाल शोरी, दंतेवाड़ा में विधायक श्रीमती देवती कर्मा, सुकमा में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, कोण्डागांव में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, नारायणपुर में विधायक चन्दन कश्यप और बीजापुर में विधायक विक्रम मण्डावी मुख्य अतिथि होंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: 01 नवम्बर को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक होंगे मंत्र-मुग्ध, इण्डियन ओशन बैण्ड तथा कबीर कैफे सहित सुनील तिवारी और सुश्री कविता वासनिक देंगी प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 1 नवम्बर को आयोजित राज्य अलंकरण सम्मान एवं राज्योत्सव समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर 1 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे से शाम 5 बजे तक सुनील तिवारी एवं साथियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् शाम 5 बजे से 6 बजे तक सुश्री कविता वासनिक के दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथियों के समक्ष रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक इण्डियन ओशन बैण्ड (दिल्ली) तथा कबीर कैफे-मुम्बई की प्रस्तुति से दर्शक मंत्र-मुग्ध होंगे।