कलेक्टर ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में कुम्हारों, स्वसहायता समूह एवं कारीगरों से बाजार शुल्क लेने पर नाराजगी जाहिर की

October 31, 2021 Off By Samdarshi News

जनपद सीईओ लेखराम चन्द्रवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सचिव के खिलाफ करवाई करने के दिए निर्देश

गलत तरीके से वसूली गई राशि को संबंधितों को वापस करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में कुम्हारों, स्वसहायता समूह एवं कारीगरों से बाजार शुल्क लेने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस संबंध में जनपद सीईओ लेखराम चन्द्रवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सचिव के खिलाफ करवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा जिला प्रशासन को कुम्हारों, स्वसहायता समूह एवं कारीगरों से बाजार शुल्क नहीं लेने के लिए के लिए निर्देशित किया गया है। ऐसे में ग्राम अर्जुनी में कुम्हारों, स्वसहायता समूह एवं कारीगरों से बाजार शुल्क लेना आदेश की अवहेलना है। कलेक्टर ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुनः सबको निर्देशित किया है कि कुम्हारों, स्वसहायता समूह एवं कारीगरों से बाजार शुल्क नहीं लिया जाएगा और ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शासन के निर्देशों के विपरीत गलत तरीके से वसूली गई राशि को संबंधितों को वापस करने के निर्देश दिए।