जशपुर कलेक्टर ने बगिया गोठान का किया निरीक्षण : बड़े धान खरीदी केन्द्र में स्टाल लगाकर समूह द्वारा तैयार किए जा रहे सामग्री का विक्रय करवाने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

तारा ममूह 1 लाख 42 हजार का खाद विक्रय कर चुके हैं

रानी समूह 2 लाख 45 हजार का मसाला विक्रय करके अच्छा मुनाफा कमा रही है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कांसाबेल : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज कांसाबेल विकास खंड के बगिया गोठान का निरीक्षण किया और स्व सहायता समूह की महिलाओं से विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों की जानकारी ली इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने गौठान में वरमी कम्पोस्ट खाद की भी जानकारी ली उन्होंने बड़े धान खरीदी केन्द्रों में स्व सहायता समूह का स्टाल लगाकर समूह द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पाद का विक्रय कराने के लिए कहा बगिया के तारा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान में गौमूत्र से कीट नाशक दवा डी कम्पोस्ट केंचुआ तैयार कर रही है साथ ही उच्च गुणवत्ता के खाद भी बना रही है महिलाओं ने बताया कि विभिन्न गोठानों को 42 हजार का केंचुआ बेंच चुके हैं अब तक 1 लाख 43 हजार खाद बेचने से समूह को अच्छा मुनाफा हो चुका है रानी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि जिला प्रशासन ने मसाला तैयार करने के लिए मशीन भी उपलब्ध कराया गया है रानी समूह की महिलाएं अब तक 2 लाख‌ 46 हजार रुपए का मसाला विक्रय कर चुकी इसके अतिरिक्त बगिया समूह की महिलाएं मुर्गी पालन बकरी पालन और बाड़ी में साग सब्जी उत्पादन से अतिरिक्त लाभ ले रही उल्लेखनीय है कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए बगिया गोठान का भी चयन किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!