जशपुर कलेक्टर ने कांसाबेल विकासखंड के दोकड़ा स्वास्थ्य केंद्र के आयुर्वेदिक डां. जे आर उरांव और लैब टेक्नीशियन कुंज बिहारी को स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने कांसाबेल विकासखंड के दोकड़ा स्वास्थ्य केंद्र के आयुर्वेदिक डां. जे आर उरांव और लैब टेक्नीशियन कुंज बिहारी को स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

December 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज कांसाबेल विकास खंड चोंगरीबहार और दोकड़ा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे  उन्होंने दवाई स्टोर रूम, ओपीडी पंजी संस्थागत प्रसव  दवाई की उपलब्धता डाक्टरों   और स्वास्थ्य कर्मचारी की उपस्थिति सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली कलेक्टर ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा उन्होंने चौंगरीबहार के परिसर की साफ सफाई करवाकर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने दोकड़ा स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और व्यस्तता की जानकारी ली निरीक्षण के  दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी आयुर्वेद अधिकारी डॉ जे आर उंराव द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में लापरवाही बरतने और कलेक्टर को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी संतोष जनक नहीं देने के कारण  कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है साथ ही लैब टेक्नीशियन कुंज बिहारी द्वारा भी स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों का टेस्ट समय पर नहीं करने और लापरवाही बरतने के कारण दोनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी और लापरवाही नहीं चलेगी।