छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल व उनके साथियों द्वारा जातियों का अपमान की एक परंपरा चल पड़ी है – भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल व उनके साथियों द्वारा जातियों का अपमान की एक परंपरा चल पड़ी है – भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप

December 21, 2022 Off By Samdarshi News

संसारक्षी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के युवाओं को भुकने वाला बताया। फिर बजरंगबली के भक्तों को गुंडा कहा। और भगवा का अपमान किया और आज उनके मंत्री कवासी लखमा आदिवासी समाज की बेटी और संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल महोदया के लिए पेट दर्द, व आदिवासी होने का ढोंग करना जैसा स्तरहीन बयान दे रहे हैं। यह अचानक नहीं है।  सत्ता के घमंड में कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उसके मंत्री छत्तीसगढ़ की जनता को अब कुछ नहीं समझ रहे हैं। और लगातार अपमान कर रहे हैं छत्तीसगढ़ का आदिवासी समाज अपने इस अपमान को भूलेगा नहीं इससे पहले भी राष्ट्रपति चुनाव में जब आदिवासी की बेटी को देश के सर्वोच्च पद में बैठाने का मौका आया तब भूपेश बघेल और उनके साथियों ने मिलकर उन्हें हरा दिया था।

 प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह शब्द कवासी लखमा कि नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हैं । मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करता हूं कि वह अपने मंत्री के इस बयान के लिए माफी मांगे और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाए अन्यथा यह माना जाएगा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज, व आदिवासी बेटी के अपमान में उनकी सहमति है।