देवरी पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने के दौरान बहे दो छात्रों में से लापता दूसरे बच्चे का शव आज सुबह 7 बजे मिला

देवरी पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने के दौरान बहे दो छात्रों में से लापता दूसरे बच्चे का शव आज सुबह 7 बजे मिला

December 22, 2022 Off By Samdarshi News

घटना के लगभग 26 घंटों की तलाशी के बाद एक छात्र प्रांजल देवांगन का शव बरामद हुआ था

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

बलौदा ब्लॉक के ग्राम देवरी के हसदेव नदी पिकनिक स्पॉट में पानी में बहकर लापता हुए दो किशोर बच्चों में से अन्य किशोर दिव्यांश कटकवार का शव आज सुबह 7 बजे प्राप्त कर ली गई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश और नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन तहसीलदार के साथ जहाँ घटनास्थल पर रेस्क्यु में मदद कर रही थी, वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित पुलिस और नगर सेना के साथ एसडीआरएफ भी खोजबीन में लगे हुए थे। इस संबंध में कोरबा के अधिकारियों से बात कर दर्री डेम से पानी नहीं छोड़ने की भी बात की गई थी, वहीं विद्युत विभाग द्वारा रेस्क्यु के लिए आसपास विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मत्स्य विभाग द्वारा एक बड़ा जाल भी उपलब्ध कराया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एनडीआरएफ को भी सूचना देकर बुलाया गया था। रात्रि में ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुँच गयी थी, लेकिन उनकी आवश्यकता नहीं हुई। देवरी का यह पिकनिक स्पॉट चट्टानों से फैले होने और गुफानुमा होने की वजह से रेस्क्यु दल को काम करना बहुत आसान नहीं था। आज लापता किशोर का शव मिलने के पश्चात तत्काल पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर बलौदा रवाना किया गया। किशोर प्रांजल देवांगन का शव कल ही प्राप्त कर लिया गया था।

जिला के पिकनिक स्पॉट देवरी चिचोली मे मंगलवार शाम पिकनिक मनाने के लिए बलौदा के आठ छात्र हसदेव नदी के किनारे गए थे। दोपहर लगभग तीन बजे प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नदी में नहाने के लिए गए। जांजगीर चांपा जिला के बलौदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हसदेव नदी में पिकनिक मनाने के दौरान बहे दो छात्रों में से एक का शव 26 घंटे बाद बरामद हो गया है। मंगलवार को आठ छात्र पिकनिक मनाने आए थे। बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी चीचौली गांव मे पिकनिक मनाने गए आठ में से दो छात्र हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए थे। दोनों युवकों को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया लेकिन दोनों छात्रों को नदी से नहीं निकाल पाए। घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद नगर सेंना के जवान और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और लगभग 26 घंटों की तलाशी के बाद एक छात्र प्रांजल देवांगन का शव बरामद हुआ।