शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल !
December 22, 2022आरोपी प्रमोद कुमार केवट के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 577 / 22 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध
महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना चांपा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 16 सितंबर 21 को इसके घर में कोई नही थे, उसी समय आरोपी प्रमोद कुमार केवट इसके घर में आया और तुमसे शादी करूंगा बोलते हुए जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध 577 / 22 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी प्रमोद कुमार केवट उम्र 24 वर्ष निवासी सलोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा हाल मुकाम महुदा चाम्पा को दिनांक 21 दिसंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक गौरी शंकर राय, आरक्षक डिकेशवर साहू, आरक्षक भूपेन्द्र गोस्वामी एवं महिला आरक्षक शकुन्तला नेताम का सराहनीय योगदान रहा।