जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने बगीचा क्षेत्र के गोठान का किया गया आकस्मिक निरीक्षण : गोबर खरीदी वरमी कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रगति और मनरेगा कार्य सहित निर्माण कार्य की ली जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

बगीचा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर जितेन्द्र यादव के द्वारा बगीचा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के गोठान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम श्री यादव के द्वारा करमा गोठान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में उनके द्वारा गोबर खरीदी टांके में केंचुआ की स्थिति गोबर से वर्मी कम्पोस्ट में रूपान्तरण की विशेष जानकारी ली गई। साथ ही गोठान में उपस्थित महिला स्व सहायता समूह उपस्थित जनप्रतिनिधी से ग्राम में चल रहे नरेगा सहित समस्त निमार्ण कार्यों की पेशन वितरण की मजदूरी भुगतान गुड गवर्नेस एमएमएस की जानकारी ली गई इसके पश्चात् रनपुर तम्बाकछार भितघरा तथा रायकेरा गोठान का भी गहन निरीक्षण किया गया तथा सचिवों को गोबर छनाई कर वर्मी कम्पोस्ट की पोर्टल में एण्ट्री कर ग्रामीण किसान को विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट की विकी की राशि समय पर प्राप्त हो सके। भ्रमण में श्री यादव ने गांवो में लम्बित पेंशन मजदूरी आदि का भुगतान तत्काल करने हेतु उपस्थित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद सिंह एसडीओ आरईएस श्री मनोज कुजूर कार्यक्रम अधिकारी श्री अजित जयसवाल, एडीईओ श्रीमति लीग तिर्की सम्बन्धित सचिव आरईओ समूह की महिलाएं गोठान समिती के अध्यक्ष अन्य जन प्रतिनिधी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!