निजात अभियान के अंतर्गत थाना करतला क्षेत्र ग्राम फत्तेगंज में यादव समाज के सामाजिक बैठक में उपस्थित लोगों में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम !

Advertisements
Advertisements

हमर बेटी-हमर मान, अभिव्यक्ति एप्प,  साइबर क्राइम, गुड टच-बैड टच, यातायात के नियमों के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 दिसंबर 2022 को थाना करतला के ग्राम फत्तेगंज में यादव समाज के सामाजिक बैठक में उपस्थित लोगों को  हमर बेटी-हमर मान, अभिव्यक्ति एप्प,  साइबर क्राइम, गुड टच-बैड टच, यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। करतला के ग्राम फत्तेगंज में यादव समाज के सामाजिक बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराईयों से बचने की सलाह दिया गया।

कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहने की जानकारी दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!