जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने संकल्प शिक्षण संस्थान के कक्षा 12वीं के बच्चों को किया मोटिवेट

जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने संकल्प शिक्षण संस्थान के कक्षा 12वीं के बच्चों को किया मोटिवेट

December 26, 2022 Off By Samdarshi News

अनुशासन में रह कर पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयारी करने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के द्वारा आज संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जेईई की तैयारी कर रहे कक्षा 12वीं के बच्चों को मोटिवेट किया गया। उन्होंने बच्चों को सफलता के तरीके बताए और मोटिवेट करते हुए कहा आपकी सफलता से आप अपने परिवार और समाज को बहुत कुछ दे सकते है इसलिए जीवन में सफल होने के लिए पूरे मन से पढ़ाई करें।

सीईओ श्री यादव ने कहा कि जेईई एक कठिन परीक्षा है परंतु अपने आत्मविश्वास और परिश्रम के द्वारा इस परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है। आप सभी को संकल्प संस्थान में पूरे अनुसासन का पालन करना है और अपना अधिकतम समय पढ़ाई में देना है। गणित, भौतिकी और रासायन  विषयों की तैयारी कैसे करना चाहिए इस विषय पर उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि अध्याय वार अभ्यास लगातार करें जिससे कॉन्सेप्ट अच्छे से समझ आएगा।

उन्होंने कॉन्सेप्ट पर आधारित अधिक से अधिक प्रश्न हल करते रहने और जहां कही कोई डाउट हो वहां शिक्षकों से क्लियर कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संकल्प में आप सभी को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधा दी जा रही है इसका पूरा लाभ उठाएं और अपना बेहतर करियर बनाएं। संकल्प के शिक्षकों को भी जेईई की तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा   संकल्प आ कर क्लास लेने के लिए कहा।