कुसमुंडा खदान से कोयला चोरी करने वाले आरोपी ट्रेलर व कोयला सहित हुए गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

कुसमुंडा खदान से कोयला चोरी करने वाले आरोपी ट्रेलर व कोयला सहित हुए गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

December 26, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरुद्ध थाना कुसमुंडा, जिला-कोरबा के द्वारा धारा 41(1-4) जा.फौ.एवं 379 भादवि  के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा औद्योगिक संस्थानों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों द्वारा आये दिन किये जा रहे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्ता को रोकने एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने के संबंध में दिये निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर दिनांक 25 दिसंबर 2022 को दौरान पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 22 चक्का ट्रेलर CG11BE-4137 में अवैध कोयला परिवहन करने कोयला लोड किया गया है। इस प्राप्त सूचना पर महिल प्रधान आरक्षक 384, जलवेश कंवर, प्रधान आरक्षक 401 अनुज सिंह, आरक्षक 539, 96 के जो उक्त वाहन 22 चक्का ट्रेलर CG11BE-4137 का पीछा कर घटना स्थल टीपर रोड काली मंदिर के पास उक्त वाहन को रोककर तस्दीक कार्यवाही की गई। जो वाहन में सवार 03 व्यक्ति मिले, जिसमें से एक व्यक्ति दरवाजा खोलकर फरार हो गया तथा दो व्यक्ति मिले, जिनसे पूछ-ताछ पर अपना-अपना नाम 01. सरफराज अहमद, 02. मोहम्मद साहिद उपस्थित मिले।

जिनसे पूछताछ करने पर कोयला के संबंध में गोल-मोल जवाब दिया जा रहा था, जिससे कोयला चोरी का होने की अंदेशा पर वाहन ट्रेलर को चेक करने कोयला लोड होना पाया गया। जिसके संबंध में पूछताछ व नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया, जो उपरोक्त मशरूका चोरी की होने की पूर्ण अंदेशा पर समक्ष गवाहान के एक 22 चक्का ट्रेलर क्रमांक CG11BE-4137 कोयला लोड सहित मय चाबी, उक्त वाहन का आर.सी. कार्ड जुमला कीमती 21,70,000/-रुपये लगभग जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कटघोरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ सट्टा, डीजल, कबाड़ चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे, हिला प्रधान आरक्षक 384 जलवेश कंवर प्रधान आरक्षक 401 अनुज सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल, आरक्षक विक्रम नारंग, आरक्षक श्याम गबेल, आरक्षक संजय तिवारी का विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी –

01. सरफराज अहमद पिता बसीर अंसारी उम्र 22 वर्ष साकिन निमियाडीह,थाना दूधी नगर जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) 02. मोहम्मद साहिद पिता महबूब अली उम्र 19 वर्ष साकिन दूधी नगर थाना दूधी नगर जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)