मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान, रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा पकडा गया 07 किलो गाँजा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गाडी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के जनरल कोच मे मादक पदार्थ गॉजा होने की सुचना मिलने पर वरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री डी.एस.तोमर के कुशल नेतृत्व में पोस्ट प्रभारी बिलासपुर, सहायक उप निरीक्षक के. पी. तिवारी एवं स्टाफ द्वारा बिलासपुर प्लेटफार्म क्रमांक 05 मे गाडी संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस के आगमन पर चेकिंग के दौरान सामने इंजन से दूसरे जनरल कोच के सीट नंबर 15 के नीचे 02 नग क्रमशः काले व नीले रंग पिठठू बैग लावारिस हालत मे मिले, जिनके बारे मे बोगी मे मौजूद यात्रियों से पूछताछ करने एवं कोई जानकरी नही मिलने पर दोनों पिठठू बैगों को ट्रेन से उतारकर विधिवत चेक करने पर दोनों बैगों के अंदर सेलो टेप से पैक किया हुआ 01-01 पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 3.5 किलो कुल वजन 7 किग्रा गाँजा पाया गया | इस पर एनडीपीएस एक्ट धारा 20(बी) के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही करते हुये अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस बिलासपुर को सुपुर्द किया गया | जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 0126/22 दिनांक 25.12.2022 अंतर्गत धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जप्त गॉंजे की अनुमानित कीमत 35000/-ऑकी गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!