मध्य प्रदेश के भोपाल में संपन्न हुए छटवीं एलीट सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

 दिनांक 20 से 26 दिसम्बर, 2022 तक छठवीं एलीट सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में (पुरुष और महिला) का आयोजित मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में संपन्न हुए । इस चैंपियनशिप का समापन दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को किया गया । इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 10 महिला  खिलाडियों ने 10 विभिन्न भार वर्गे में भाग लिया, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 02 प्रतिभागीयों (पूनम व शशि चोपरा) सम्मिलित थीं ।

इस छठवीं एलीट सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने अपने अपने  परिक्षेत्र में शानदार प्रर्दशन किया है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कु. शशि चोपरा ने स्वर्ण पदक, कु. पूनम ने स्वर्ण पदक एवं एस कलैवानी  ने रजत पदक हासिल किया ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कु. शशि चोपरा ने 63 कि ग्रा. भार वर्गे में स्वर्ण पदक एवं  कु. पूनम ने 60 कि ग्रा. भार वर्गे में स्वर्ण पदक हासिल किया ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कु. एस कलाइवानी ने 48 कि ग्रा. भार वर्गे में रजत पदक हासिल किया । कु. एस कलाइवानी ने इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु राज्य का प्रतिनिधित्व किया था ।                       

महाप्रबन्धक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी ।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!