जशपुर : उचित चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने टोल फ्री नंबर 104-हेल्थ हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

हेल्थ हेल्पलाइन से स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु एक उपयुक्त माध्यम

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को  उचित चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध करवाने के लिए टोल फ्री नंबर 104-हेल्थ हेल्पलाइन” सेवा प्रारंभ की गई है। इस नंबर पर फोन करके डॉक्टर की सलाह, काउंसलिंग और आयुष्मान भारत योजना से होने वाली परेशानियों से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का लाभ लेने, विभिन्न रोगों के बारे में जानने, दवाओं की जानकारी लेने और तंबाकू जैसे व्यसनों से मुक्ति दिलाने में “104-हेल्थ हेल्पलाइन” नागरिकों के लिए सर्वाधिक कारगर व प्रभावी साबित हो रहा है।

टोल फ्री नंबर 104-हेल्थ हेल्पलाइन से समय पर उपयुक्त चिकित्सा, स्वास्थ्य से सम्बंधित उचित सूचना व जानकारी, जनता को सलाह प्रदान, विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श चिकित्सा सहायक (पैरामेडिक) एवं मनोरोग परामर्शदाता द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों के निदान हेतु निशुल्क से प्रदान की जाती हैं।

इसी प्रकार 104-हेल्थ हेल्पलाइन सेवा से विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार, चर्मरोग और आहार, चिकित्सा सहायक (पैरामेडिक) द्वारा अस्पताल, ब्लड बैंक, शासन की स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारियां, मनोरोग परामर्शदाता द्वारा तनाव, चिंता, युवा अवस्था सम्बन्धित परेशानियां, संक्रमित बीमारियों में मनोव्यव्हार एवं छात्रों को परीक्षा समय में तनाव मुक्त रखने हेतु उचित परामर्श लोगों को दिया जाएगा। टोल फ्री नंबर 104-हेल्थ हेल्पलाइन सेवा स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु एक उपयुक्त माध्यम है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!