थाना भटगांव पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा : विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक ने अंजाम दिया था हत्या की वारदात को !

Advertisements
Advertisements

पैसा व मोबाईल के लेन-देन की बात को लेकर मृतक और विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के बीच हुआ था लड़ाई-झगड़ा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : दिनांक 18 दिसंबर 2022 को भटगांव ईटभट्ठा निवासी एक महिला ने थाना भटगांव में सूचना दी थी कि दिनांक 15 दिसंबर  2022 को इसका 14 वर्षीय पुत्र सुबह दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था, जो वापस नहीं आया, काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला। सूचना पर थाना भटगांव में गुम इंसान कायमी तथा अपराध क्रमांक 246/22 धारा 363 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने संवेदनशीलता के साथ अपहृत बालक की पतासाजी करने के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव को दिए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस अपहृत बालक की गंभीरतापूर्वक पतासाजी में लगी थी, इसी बीच दिनांक 25 दिसंबर  2022 को बंद पड़े एसईसीएल ओसीएम खदान वार्फवाल नीली झील नर्सरी में रास्ता के किनारे झाड़ी के ढलान में अपहृत बालक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एफएसएल, डॉग स्कवार्ड व क्राईम सीन की टीम को मौके पर भेजते हुए घटना स्थल का बारीकी से  अवलोकन कर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। प्रकरण में पृथक से धारा 302, 201 भादवि जोड़ी गई। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा रामगोपाल गर्ग के द्वारा लगातार मामले की विवेचना की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

विवेचना के दौरान मृतक के पास मोबाईल बरामद न होने पर मोबाईल देने वाले साथी के ऊपर संदेह होने एवं मृतक के दोस्तों के जरिए पता चला कि मोबाईल का लेन-देन का विवाद मृतक के साथी के साथ चल रहा है तथा दिनांक 15 दिसंबर 22 को मृतक एवं उसके साथी बालक दोनों को साथ में देखा गया था। इसी दिशा में विवेचना को आगे बढ़ाते हुए मृतक के साथी विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को तलब कर बाल कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपना वीवो कम्पनी का मोबाईल को दिनांक 01-02 दिसम्बर 2022 को मृतक के पास लेकर गया और मोबाईल को 1000/-रूपये में गिरवी रखा था।

दिनांक 15 दिसंबर 2022 को यह अपने घर से मृतक के पास आया और बोला कि पैसा लो और मेरा मोबाईल दो, इसके बाद मृतक के सायकल में बैठकर हॉटमेन्ट भटगांव से खाने-पीने की सामग्री खरीदकर सायकल से नीली झील गये। नीली झील नर्सरी में खाने-पीने के बाद वापस आते समय रास्ते में पैसा व मोबाईल की लेन-देन की बात को लेकर मृतक और विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ, तब आवेश में आकर मृतक का गला दबाकर रास्ते में पटक दिया तथा घसिट कर रास्ते से नीचे गिराकर पत्थर को उसके सिर में मारकर हत्या कर उसके सायकल को रास्ता से नीचे गिरा दिया, फिर गिरवी रखा हुआ अपने मोबाईल फोन को लेकर घर की ओर जाने लगा, रास्ते में मोबाईल से मृतक के सीम को निकालकर तोड़कर फेंक दिया और मोबाईल लेकर अपने घर चला गया। मामले में विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब, मृतक का टूटा सीम एवं 1 नग मोबाईल जप्त कर बालक के विरूद्ध सामाजिक पृष्टभूमि भरते हुए अभिरक्षा में लिया गया एवं माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, एसआई सी.पी.तिवारी, एसआई बृजमोहन गुप्ता, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, एएसआई सुमन्त पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, प्रधान आरक्षक पूरन राजवाडे़, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक संतोष जायसवाल, आरक्षक नौसाद खान, आरक्षक ताराचंद यादव, आरक्षक मनोज जायसवाल, आरक्षक कमलेश सिंह, आरक्षक प्रहलाद पैकरा, आरक्षक भोला राजवाडे़, आरक्षक प्रकाश साहू, आरक्षक रजनीश पटेल, आरक्षक भूनेश्वर पाटले, आरक्षक प्रहलाद पैकरा, आरक्षक शैलेस राजवाडे़, महिला आरक्षक सुनीला लकड़ा व महिला आरक्षक प्रीति भगत सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!